2अक्टूबर को मुंबई में होगा दूसरा महात्मा गांधी रत्न अवार्ड ।


मुम्बई, अंधेरी पश्चिम के मेयर हॉल में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर कृष्णा चौहान फाउंडेशन ने ‘महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2022’ का आयोजन किया है। इस समारोह में समाज सेवा और मानव सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले लोगों को अवार्ड दे कर सम्मानित किया जाएगा। इस अवार्ड से वसई विरार के समाज सेवक वरिष्ठ पत्रकार लेखक निर्देशक देवेंद्र खन्ना को भी नवाजा जाएगा। कृष्णा चौहान फाउंडेशन के संस्थापक व संचालक डॉ कृष्णा चौहान ‘महात्मा गांधी रत्न अवार्ड’ का आयोजन मुम्बई में दूसरी बार करने जा रहे हैं। आयोजक डॉ कृष्णा चौहान इस समारोह को लेकर काफी उत्साहित हैं। गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) के मूल निवासी डॉ कृष्णा चौहान पिछले 20 वर्षों से बॉलीवुड में सक्रिय हैं।

इन्होंने अपना फिल्मी सफर बतौर सहायक निर्देशक शुरू किया था। इन्होंने कई एड फिल्म्स, म्यूजिक वीडियो बनाया। डॉ कृष्णा चौहान अवार्ड फंक्शन करने के मामले में सबसे अधिक सुर्खियों में रहने वाली पर्सनाल्टी के रूप में जाने जाते हैं। उनका एक अवार्ड फंक्शन सम्पन्न होता है और वह अपने अगले पुरस्कार समारोह की तैयारियों में लग जाते हैं। यह हम बता दें कि डॉ कृष्णा चौहान का हिंदी अल्बम ‘ज़िक्र तेरा’ हाल ही में रिलीज हुआ है और उनकी हॉरर थ्रिलर फिल्म ‘आत्मा डॉट कॉम’ अगले माह फ्लोर पर जाने वाली है। इस फिल्म के संगीतकार दिलीप सेन हैं।

VS NATION
Author: VS NATION